रोसड़ा में बूढ़ी गंडक आरती में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु
हरिद्वार बनारस प्रयागराज जैसे धर्म नगरी की परंपरा में रोसड़ा का भी नाम जुड़ने लगा है।महाशिवरात्रि के अवसर पर रोसड़ा के बूढ़ी गंडक नदी की लगातार दूसरे वर्ष भव्य आरती श्रद्धा पूर्वक की गईं। बनारस से आए हुए पुजारियों के द्वारा किए गए आरती कार्यक्रम में हजारों महिला पुरुष शामिल हुए। मां गंगा आरती की तर्ज पर बूढ़ी गंडक आरती में भक्तिमय माहौल बना रहा।शंखध्वनि से आरती की शुरुआत हुई। आरती के समय समय पुजारियों के हाथो में बड़े बड़े दियो की लौ से बूढ़ी गंडक नदी में अदभुत नजारा बन रहा था। जिसे रोसड़ा के धर्मपरायण लोगों ने अपने मन में संजो लिया। आरती की मधुर धुन और जयकारे से पूरा इलाका गुंजायमान रहा।