हसनपुर में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन
कोलकाता एसटीएफ की सूचना पर बिहार पुलिस ने समस्तीपुर जिले के हसनपुर में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया। राजघाट सकवा रोड में गंगासागर पुल के पास भारी मात्रा में अर्ध निर्मित हथियार बरामद किया गया। वही मौके से 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया। समस्तीपुर के एसपी विनय तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गंगासागर पुल के पास वेल्डिंग मशीन की दुकान में हथियार बनाया जा रहा था जिसकी भनक हसनपुर पुलिस को नहीं मिल पाई थी। कोलकाता पुलिस की सूचना पर मामले की तहकीकात की गई जिसमें हथियार निर्माण की जानकारी सामने आई। कोलकाता एसटीएफ पटना पुलिस तथा हसनपुर पुलिस के द्वारा एक साथ छापेमारी की गई।
छापेमारी में लेथ दुकान के तहखाने में मिनी गन फैक्ट्री से अर्ध निर्मित पिस्टल, हथियार बनाने के छोटे-छोटे कलपुर्जे को जप्त किया गया। वही वेल्डिंग दुकान से 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया जिसमें तीन लोग मुंगेर जिला का बताया गया।