पटना जंक्शन बना मोबाइल लिफ्टर का पनाहगाह
NEWS DESK:पूर्व मध्य रेलवे का पटना जंक्शन इन दिनों पॉकेट मारो तथा मोबाइल लिफ्टर का पनाहगाह बन गया है। पटना जंक्शन पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान यात्रियों के मोबाइल चोरी की घटना बढ़ गई है। मोबाइल लिफ्टर वंदे भारत जैसे ट्रेन में भी हाथ साफ करने में संकोच नहीं कर रहा है। मोबाइल लिफ्टर के निशाने पर आम यात्री से लेकर रेलवे अधिकारी तक हैं।हाल ही में देश की प्रीमियम ट्रेन पटना से रांची जाने वाली वंदे भारत ट्रेन में एक सेवानिवृत रेलवे अधिकारी का मोबाइल लिफ्टरों ने उड़ा लिया। पूर्व मध्य रेलवे के पूर्व उप मुख्य यांत्रिक अभियंता तथा वर्तमान में राइट्स के अधिकारी ए के राकेश ने बताया कि पटना स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन में चढ़ने के दौरान किसी ने मोबाइल चोरी कर लिया। जिसकी एफआईआर रांची जीआरपी में करवाए हैं।बता दे की वंदे भारत ट्रेन के कोच में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। भारतीय रेल सुरक्षित यात्रा का भरोसा दिलाता है।लेकिन यात्रियों के जान और माल दोनों की सुरक्षा रेलवे नहीं कर पा रही है।