राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वालों की सदस्यता रद्द
NEWS DESK : राज्य सभा चुनाव में कई राज्यों में पार्टी लाइन से परे हटकर विधान सभा सदस्यों ने वोटिंग की। जिससे राज्य सभा चुनाव मे कई नतीजे बदल गए। उत्तर प्रदेश मे समाजवादी पार्टी, बिहार में राजद तथा कांग्रेस, कर्नाटक में बीजेपी तथा हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के विधान सभा सदस्यों ने क्रॉस वोटिंग कर पार्टी के खिलाफ गए ।हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के सचेतक ने विधान सभा के स्पीकर से छह विधायको के खिलाफ व्हिप उल्लंघन की शिकायत किसी विधेयक को लेकर की। स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने मामले की सुनवाई की। उन्होनें दोनो पक्ष से प्राप्त साक्ष्य के आधार पर इन छह सद्स्यों की विधान सभा की सदस्यता रद्द कर दिए। विधान सभा की सदस्यता के अयोग्य ठहराए जानेवालों मे सुधीर शर्मा, चैतन्य शर्मा, देवेंद्र भुट्टो, इंद्रदत्त लखनपाल तथा रवि ठाकुर शामिल हैं।