हाई प्रोफाइल मर्डर से बिहार के लॉ एंड ऑर्डर पर उठ रहा सवाल।
NEWSDESK: बिहार में वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की निर्मम हत्या से कानून व्यवस्था पर सवाल उठना लाजिमी है। हाई प्रोफाइल हत्या को अंजाम देकर अपराधियों ने सीधे सरकार को चुनौती दे दिया है। अपराधियों के बढ़ते हौसलें चिंता का विषय है। राज्य में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा हैं। वहीं अपराधियों पर शिकंजा भी कसा जा रहा है। वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता की जघन्य हत्या से बिहार की राजनीति भी गर्मा गई है। कानून व्यवस्था को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। मुकेश सहनी ने कहा कि पिता की हत्या से मर्माहत हैं। निषाद समाज इससे डरने वाला नही है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी होगी तथा उन्हें सख्त सजा दी जाएगी। जानकारी के अनुसार जीतन सहनी दरभंगा जिला के बिरौल थाना क्षेत्र के सुपौल बाजार मे एक निर्माणाधीन मकान मे अकेले रहते थे। मंगलवार की सुबह जब जीतन सहनी घर से बाहर नहीं निकले तो वहां जाने पर लोगों को हत्या किए जाने की जानकारी मिली। चाकू से गोदकर जीतन सहनी के हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। मौके पर डॉग स्क्वायड तथा एफ एस एल की टीम ने जांच की। वहीं जीतन सहनी हत्याकांड की जांच के लिए एस आई टी का गठन कर दिया गया है। पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी हुई है।