BiharNews

पीएमसीएच में हांफता सिस्टम उखड़ रही सांसे

NEWS DESK: बिहार के सबसे अधिक बेड वाले अस्पताल पीएमसीएच में हालात बद से बदतर है। जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैय्या कराने के दावे सरकार द्वारा किए जाते हैं,जो खोखला साबित हो रहा है।मरीज को एक बेड भी मयस्सर नहीं हो पा रहा है। अस्पताल में भर्ती के लिए भी घंटों इंतजार कराया जाता है।अस्पताल का सिस्टम हांफ़ रहा है वहीं इसके शिकार लोगों की सांसे उखड़ रही है। पीएमसीएच से जुड़े डॉक्टरों तथा स्टाफ के बदइंतजामी तथा बदतमीजी के किस्से आए दिन सामने आते रहते हैं। हाल ही में यूट्यूब पत्रकार मनीष कश्यप के साथ भी आवाज उठाने पर मारपीट की घटना सामने आई। पीएमसीएच में एडमिट होना दुश्वार है। शनिवार को मुजफ्फरपुर से रेफर किए गए एक नाबालिग रेप प्पीड़िता को बेड के लिए घंटों इंतजार कराया गया। एंबुलेंस में पीड़िता तड़पती रही, लेकिन पीएमसीएच प्रशासन उसे बेड के लिए दौड़ाता रहा। मामला में नेताओं के द्वारा दखल देने पर किसी तरह अस्पताल में एंट्री मिली।तब तक इलाज में काफी देर हो चुकी थी, पीड़िता ने चंद घंटे के बाद दम तोड़ दिया। सवाल उठता है की इलाज में इतनी देरी क्यों हुई।अस्पताल के द्वारा हुई लापरवाही का जिम्मेवार आखिर किसे माना जाए। पीड़िता के परिजन पीएमसीएच प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। जनता भी अस्पताल के व्यवस्था में सुधार चाहती है।आखिर अस्पताल की स्थिति कब सुधरेगी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *