BiharEducationNationalNews

मोनिका ने आखिर क्यों किया गुमराह……

NEWS DESK: सामाजिक बदलाव के दौर में मां-बाप अपने बेटियों को भी सपनों की उड़ान भरने की आजादी देते हैं।
कुछ इसका फायदा उठाते हैं तो कई अपनी सपनों के पतंग की डोर ही काट देते हैं। माता-पिता के भरोसे को तोड़ एक नई राह अपना लेते हैं जहां उन्हें फिलहाल उजियारा तो दिखाई देता है। लेकिन उसके पीछे छुपी स्याह रातें नहीं दिखती है। ऐसी ही ल।ड़कियां समाज को गुमराह करने लगती है। कुछ ऐसी ही कहानी है समस्तीपुर के करपुरीग्राम की रहने वाली मोनिका की। दरभंगा के सीएम आर्ट कॉलेज कैंपस से मोनिका गायब हो गई। चुनावी साल होने से मोनिका के गुमशुदगी ने राजनीति की बाजार को गर्मा दिया। हर कोई मोनिका को इंसाफ दिलाने में जुट गया। सोशल मीडिया पर मोनिका को लेकर खबर वायरल हो गया।

विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल पेज से मोनिका को लेकर आवाज़ उठाई।दरभंगा के सांसद गोपाल ठाकुर ने डीजीपी से मिलकर मोनिका के बरामदगी का आग्रह किए।मोनिका समस्तीपुर के करपुरीग्राम की रहने वाली थी इसलिए समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी भी चिंता जाहिर करते हुए जल्द मिलने की आशा प्रकट की।।

दरभंगा में विभिन्न संगठन प्रशासन के खिलाफ जुलूस निकालने लगे और मोनिका को इंसाफ दिलाने की मांग करने लगे। इधर मोनिका के बारे में किसी को कुछ पता नहीं चल रहा था वही पुलिस पर मोनिका को जल्द बरामद करने का दबाव था। 27 जून को कॉलेज कैंपस से गायब हुई मोनिका अचानक से 2 जुलाई को सोशल मीडिया पर सामने आई।उसने अपने आप को सुरक्षित बताते हुए कहा कि मेरा किसी ने अपहरण नहीं किया है
मैंने स्वेच्छा से शादी कर ली है। मोनिका यही नहीं रुकती है अपना फोटो वायरल करने वाले को फोटो डिलीट करने को कहती है अन्यथा उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की बात करती है। अब सवाल उठता है कि 27 जून को कॉलेज कैंपस से मोनिका किसके साथ गई। उसने अपने सुरक्षित होने तथा विवाह कर लिए जाने की जानकारी माता-पिता तथा पुलिस को क्यों नहीं दी। उसने जिस शख्स के साथ विवाह किया है उसे अभी तक सामने क्यों नहीं लाई है। आखिर मोनिका ने लोगों को गुमराह क्यों किया। या फिर इसके पीछे क्या सच्चाई छुपी हुई है यह तो मोनिका ही बताएगी। दरभंगा नगर थाने की पुलिस के सामने मोनिका को इसका जवाब देना होगा। मोनिका की कॉलेज कैंपस से गायब होने की घटना ने न केवल कॉलेज की बदनामी की है बल्कि उसने समाज की कई लड़कियों के उच्च शिक्षा प्राप्त करने की राह में कांटे बिछा दी। दरभंगा में पढ़ाई के लिए समस्तीपुर बेगूसराय तथा मधुबनी की कई छात्राएं प्रतिदिन कॉलेज आती है उनके माता-पिता के मन में शंका के बीज बो दिए।
मोनिका जैसी लड़कियों के कारण आज कई प्रतिभाशाली लड़कियों की जिंदगी संवारने से पहले ही बिखरने की नौबत आ गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *