BiharNationalNews

महुआ से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे तेज प्रताप

NEWS DESK: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने महुआ से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। पीली टोपी में नजर आ रहे तेज प्रताप यादव ने टीम तेज प्रताप के बैनर तले कई लोगों को चुनाव में उतारने की भी घोषणा शनिवार को की। आगामी विधानसभा चुनाव में टीम तेज प्रताप के बैनर तले उम्मीदवार उतारे जाने से राजद को असहज स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। राजद से निष्कासित किए जाने के बाद तेज प्रताप के महुआ से चुनावी मैदान में उतरने से मुकाबला दिलचस्प होने के आसार नजर आ रहे हैं। अनुष्का प्रकरण के बाद लालू की राजनीतिक विरासत से तेज प्रताप बेदखल कर दिए गए। बदलते परिदृश्य में तेज प्रताप यादव का राजनीतिक वजूद खतरे में दिखाई दे रहा है। महुआ में चुनावी जंग जीत कर तेज प्रताप अपनी मजबूत वापसी कर सकते हैं। महुआ का राजनीतिक समीकरण राजद के पक्ष में रहा है। मुस्लिम और यादव वोटरों के सहारे पिछले दो चुनाव से राजद महुआ में बाजी मार रहा है। 2015 के विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप यादव को 66927 मत प्राप्त हुए थे। उन्होंने हम के रविंद्र राय को लगभग 28000 मतों से पराजित किया था। ऐश्वर्या राय प्रकरण के बाद तेज प्रताप महुआ को छोड़कर समस्तीपुर के हसनपुर से चुनावी मैदान में आ गए। 2020 के विधानसभा चुनाव में हसनपुर की जनता ने तेज प्रताप यादव को सर आंखों पर बैठाया। विधायक चुने जाने के बाद तेज प्रताप यादव हसनपुर को विधायक प्रतिनिधि के भरोसे छोड़ दिए। महुआ को ही अपनी राजनीतिक कर्मभूमि मानने वाले तेज प्रताप शुरू से चुनाव लड़ने की बात कर रहे थे। अभी विधानसभा चुनाव होने में तीन माह बाकी है। महागठबंधन महुआ सीट से राजद का उम्मीदवार उतरता है तो तेज प्रताप यादव की मुश्किल स्थिति बन सकती है। ऐसे में तेज प्रताप महुआ चुनाव जीत कर अपनी ताकत का एहसास कर सकते हैं। फिलहाल तेज प्रताप यादव की घोषणा से तेजस्वी यादव के विरोधियों को खुश होने का मौका दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *