रोसरा नगर परिषद में सड़कों का हो रहा घटिया निर्माण
ROSERA: रोसरा नगर परिषद में नाला तथा पीसीसी सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। नाला तथा पीसीसी सड़कों का निर्माण गुणवत्ता मानक के अनुरूप नहीं हो रहा है। नाला तथा पीसीसी सड़कों के बनने की जगहों पर योजना से संबंधित बोर्ड भी नहीं लगाया जा रहा है, जिससे लोगों को योजना की प्राक्कलित राशि तथा अन्य जानकारी नहीं मिल पा रही है। योजना से संबंधित बोर्ड नहीं रहने का फायदा उठाया जा रहा है। संवेदक घटिया निर्माण सामग्री से निर्माण करवा रहे हैं। कुछ ऐसा ही आरोप राष्ट्रीय जनता दल के नगर अध्यक्ष सौरभ सुमन ने लगाया है। उन्होंने रोसड़ा नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी को आवेदन देकर वार्ड 10 सहित अन्य सभी वार्डो में घटिया निर्माण सामग्री से काम कराए जाने तथा योजना का बोर्ड नहीं लगा रहने का आरोप लगाया है। राजद नगर अध्यक्ष सौरभ सुमन ने रोसड़ा ईओ से नगर परिषद क्षेत्र में कराए जा रहे पीसीसी सड़क तथा नाला निर्माण कार्य की जांच कराने का आग्रह किया है। आवेदन पर राजद के विशाल सराफ, आकाश गाड़ा, सिद्धार्थ कुमार सिंह, धनराज कुमार का हस्ताक्षर है।