चकाचौंध भरी जिंदगी जीने की चाह , यूट्यूबर से देश द्रोही बनने की राह
NEWS DESK: सोशल मीडिया आज के समय में पैसा और प्रसिद्धि पाने का जरिया बन गया है इसमें कोई रातों-रात वायरल होकर स्टार बन जाता है। वहीं कई अपने मेहनत के दम पर भी आगे बढ़ते हैं। सोशल मीडिया से मिली प्रसिद्धि से आगे बढ़ने को आतुर लोग गलत प्रलोभन में भी आ जाते हैं। कुछ ऐसा ही हरियाणा के हिसार की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की कहानी है। हाई सोसाइटी में चकाचौंध भरी जिंदगी जीने की चाह किसी को देश के साथ धोखा करना भी सिखा देती है कुछ इसी तरह हरियाणा के हिसार की ज्योति मल्होत्रा यूट्यूबर से पाकिस्तानी जासूस बन गई।यूट्यूब पर ब्लॉग बनाने से लेकर पाकिस्तान की जासूस बनने में उसे ज्यादा समय नहीं लगा।अब देश की खुफिया एजेंसी गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है। सामान्य परिवार की ज्योति मल्होत्रा की शुरुआत डेस्टिनेशन ब्लॉग बनाने से हुई। उसकी पहुंच पाकिस्तानी एम्बेसी में होने वाली पार्टी तक हो गई। जहां से पाकिस्तान जाने और वहां के लोगों से काफी कम समय में पहचान बनाने में कामयाब हो गई। या फिर उनके चंगुल में फंसकर पाकिस्तानी जासूस बन गई। अब हरियाणा पुलिस तथा खुफिया एजेंसी उसकी कुंडली खंगाल रही है। सोशल मीडिया पर सक्रिय लोगों के लिए ज्योति मल्होत्रा का उदाहरण एक नसीहत है।
