फरेब में उलझी जिंदगी की डोर, जिसका नहीं कोई ओर छोर
NEWS DESK: भारत में विवाह को एक पवित्र बंधन के रूप में माना जाता है। विवाह के बाद लड़का लड़की पति-पत्नी बन जाते हैं। पति और पत्नी का रिश्ता आपसी विश्वास की डोर से बंधा होता है। पति-पत्नी के बीच नोंक झोंक को जीवन का हिस्सा माना जाता है। पति और पत्नी के बीच तीसरे की एंट्री विश्वास के डोर को कमजोर कर देता है। यहीं से शुरुआत होती है फरेब और साजिशों की। फरेबी पति के किस्से तो आम थे अब फरेब करने वाली पत्नी अपना जलवा दिखा रही है। पत्नी की बेवफाई ने पतियों के जिंदगी की डोर को उलझा दिया है,जिसका कोई ओर छोर नहीं है। इन दिनों दिलफरेब फ्त्नी आशिक के चक्कर में अपने पति की हत्या करने जैसे गंभीर वारदात को अंजाम देने लगी है।अपने प्रेम को पाने की जिद में विवाह के पवित्र रिश्ते को तार तार कर रही है। साजिशों का ऐसा ताना-बाना कि लोग चकरघननी खा जाए।मेरठ की मुस्कान ने अपने आशिक के लिए अपने पति के टुकड़े कर एक बड़े ड्रम में रखकर सीमेंट से जमा दी जिसे सुनकर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं। ताजा मामला मध्य प्रदेश के इंदौर का है। पुलिस की माने तो अपाहिज पिता की बेटी सोनम सूर्यवंशी अपने ही प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करने वाले कैशियर राज कुशवाहा के साथ मिलकर अपने पति राजा सूर्यवंशी की मर्डर को अंजाम दिया। सोनम सूर्यवंशी ने फैक्ट्री के कर्मी राज कुशवाहा को दिल दे बैठी।उम्र में छोटे राज कुशवाहा की तो जैसे लॉटरी लग गई। इस बीच सोनम सूर्यवंशी के भाई गोविंद सूर्यवंशी ने बहन की शादी की तैयारी शुरू कर दी। जातीय विवाह सम्मेलन में पर्ची के मिलान से सोनम सूर्यवंशी तथा इंदौर के ही राजा सूर्यवंशी की शादी तय हुई।अपने भाई तथा पिता से राज कुशवाहा से प्रेम संबंध को उजागर करना उसने मुनासिब नहीं समझी। राज फैक्ट्री में काम करता रहा। धूमधाम से सोनम सूर्यवंशी तथा राजा सूर्यवंशी का विवाह संपन्न हुआ। विवाह के बाद भी सोनम और राज कुशवाहा के बीच मोबाइल से लगातार संपर्क बना रहा। इन्हीं दिनों सोनम सूर्यवंशी ने एक खतरनाक प्लान बनाया जिसके तहत अपने पति राजा सूर्यवंशी की हत्या को अंजाम देना था। विधवा होने के बाद अपने प्रेमी राज कुशवाहा से दूसरी शादी करने का इरादा उसने कर रखा था। उसने प्रेमी राज कुशवाहा को विश्वास में ले लिया। उसने हनीमून ट्रिप के बहाने हत्या की साजिश रची। सोनम ने हनीमून के लिए मेघालय जाने का फैसला लिया। राजा सूर्यवंशी के आनाकानी के बाबजूद वह उसे लेकर मेघालय पहुंची। प्रेमी राज कुशवाहा ने 50 हजार रुपए में सुपारी किलर को कांट्रेक्ट दे दिया। सोनम के पीछे तीन अपराधी भी मेघालय पहुंच गए। शातिर राज कुशवाहा इंदौर में ही रुका रहा। मेघालय में प्लान के मुताबिक सोनम खासी पहाड़ी की सुनसान वादी में फोटो शूट करने के बहाने राजा सूर्यवंशी को ले गई। पत्नी सोनम सूर्यवंशी की साजिशों से राजा सूर्यवंशी अनजान था। उसे इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि कुछ ही पलों में उसकी पत्नी उसे खाई से धक्का देकर मार देगी। प्रकृति की वादियों में हसीन सपने देख रहे राजा सूर्यवंशी के सामने मौत बनकर तीनों सुपारी किलर खड़े थे। राजा सूर्यवंशी को धारदार हथियार से गंभीर चोट लगी। फिर अधमरे होने पर उसे सोनम सूर्यवंशी ने खाई से धक्का देकर मौत के हवाले कर दी। हत्या करने के बाद सोनम सूर्यवंशी लापता हो गई। मामला हाई प्रोफाइल होने के बाद मेघालय पुलिस ने 7 दिनों में ही इसका उद्वेदन कर दिया।तीनों सुपारी किलर तथा प्रेमी राज कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं सोनम सूर्यवंशी फिल्मी अंदाज में आधी रात को गाजीपुर के एक ढाबा में मदद की गुहार लिए पहुंची ।उसने अपने को अपराधियों के द्वारा ढाबा पर छोड़े जाने की कहानी सुनाई। जिसपर किसी को भी एतबार नहीं हो पाया।मेघालय पुलिस की पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। मेघालय पुलिस की गिरफ्त में पहुंची सोनम सूर्यवंशी ने खुद अपने बरबादी की कहानी लिख डाली। जिसका अंजाम उसे भुगतना पड़ रहा है।पति के साथ फरेब करने वाली पत्नी के साजिशों का अंत ऐसा ही होता है। ऐसी घटनाएं देश की लडकियों के लिए नसीहत देने वाली है।