बिहार में बेखौफ हो रहे बदमाश,उठ रहा लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल।
NEWS DESK: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। अपराधी पुलिस को खुली चुनौती देते नजर आ रहे हैं।बिजनेसमैन से लेकर आम आदमी अपराधियों के निशाने पर है। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि सूबे में बड़े उद्योगपति भी निशाना बन रहे है। शुक्रवार की देर रात राजधानी के पॉश इलाके में मशहूर बिजनेसमैन तथा समाजसेवी गोपाल खेमका की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया। घात लगाकर हेलमेट लगाए अपराधी ने गोपाल खेमका को घर के गेट पर गोली मारी। उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या से बिहार के लॉ एंड ऑर्डर को लेकर विपक्षी दल सवाल उठा रहे हैं। हाई प्रोफाइल मर्डर से सरकार भी एक्शन मोड में नजर आ रही है। शनिवार को सीएम निवास में एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई, जिसमें डीजीपी सहित आला अधिकारी मौजूद थे। बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल साइट X पर पोस्ट में लिखा है कि विधि व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है,अपराध करने वाले कोई भी हो बक्से नहीं जाएंगे। उपमुख्यमंत्री भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि अपराधियों को घर में घुसकर मारेंगे। उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि गोपाल खेमका के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है, लापरवाह पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी। बिहार में अक्टूबर- नवंबर में चुनाव होने वाले हैं।ऐसे में हाई प्रोफाइल गोपाल खेमका मर्डर को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है।। गोपाल खेमका की हत्या के विरोध में पप्पू यादव समर्थकों के साथ सड़क पर उतर गए। राजद की रोहिणी आचार्य ने सरकार की विधि व्यवस्था पर सवाल उठाएं। रोहिणी आचार्य ने कहा कि बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं । बिजनेसमैन गोपाल खेमका के भाई शंकर खेमका इसे ऑर्गेनाइज्ड क्राईम कहते है।जन सुराज के सुप्रीमो प्रशांत किशोर कहते हैं लालू राज और नीतीश राज में कोई अंतर नहीं है।
हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण पुलिस पर सवाल उठना लाजिमी है। वहीं पुलिस प्रशासन अपने कठोर एक्शन से जनता के मन में विश्वास ला सकती है।