BiharNewsRoseraSamastipur

सामाजिक बदलाव के अगुआ बने सोनुपुर के दीपेश

NEWS DESK : वर्तमान समय में युवा अपने नई सोच के साथ समाज में बदलाव ला रहे हैं. युवा सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म की सहायता से समाज की समस्याओं का समाधान कर सकते हैं.कुछ ऐसी ही बानगी समस्तीपुर जिला के सोनपुर निवासी दीपेश झा ने पेश की है. नेवल अधिकारी दीपेश झा सामाजिक बदलाव के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं. उन्होंने इसके लिए ममता वेलफेयर ट्रस्ट की स्थापना की है. दीपेश झा अपने गांव सोनपुर में माता सरस्वती का मंदिर निर्माण कर शिक्षा के लिए लोगों को जागरूक किये.लोगों को स्वास्थ्य सेवा त्वरित पहुंच प्रदान करवाने के लिए एंबुलेंस सेवा की शुरुआत करवाई. समाज की समस्याओं का समाधान करवाने के लिए हमेशा एक्टिव मोड में रहते हैं. रुसेरा घाट रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव की मांग उन्होंने समस्तीपुर डीआरएम से मिलकर की. वहीं उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वार्षण्य को भी ई मेल भेजकर लोगों की मांगों से अवगत कराए. दीपेश झा की पैनी नजर अपने गांव की समस्या पर भी रहती है. रोसड़ा शिवाजी नगर पथ के चौड़ी करण का काम चल रहा है. सोनपुर सरस्वती मंदिर के पास एक अनुपयोगी बिजली पोल के कारण सड़क की चौड़ाई कम होने के साथ-साथ तीखा मोड भी बन रहा था. दीपेश की नजर इस गंभीर समस्या की ओर गया. उन्होंने इसके निदान के लिए लोक निर्माण विभाग मंत्री के पास पत्र लिखकर कार्रवाई किये जाने की मांग की. दीपेश झा के पत्र का असर देखने को मिला. सोनुपुर सरस्वती मंदिर के नजदीक बिजली पोल को हटवाने में प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया. उनकी मांग पत्र के दो दिनों के भीतर अनुपयोगी बिजली पोल को हटाकर सड़क को सीधा बना दिया गया. इस दौरान दीपेश अधिकारीयों तथा ग्रामीणों के साथ सक्रिय रहे. उन्होंने असंभव लगने वाले काम को संभव करवा दिया. उनके इस कार्य की सराहना हो रही है.आज समाज मे दीपेश जैसे युवा की जरूरत है, जो अपने हौसले और जज्बे से समाज की समस्याओं के समाधान में अग्रणी भूमिका निभाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *