BiharNewsRoseraSamastipur

सनकी पिता ने की मासूम बच्ची की पटक पटक कर हत्या।

ROSERA:  समस्तीपुर जिला में रोसड़ा थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में एक सनकी पिता ने अपने ही एक माह की बच्ची को पटक पटक कर मार डाला। ससुराल में रह रहे सनकी युवक को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। युवक बेगूसराय जिला के बछबाड़ा थाना क्षेत्र के राजापुर का बताया जा रहा है।                              लालपुर के कलेश्वर पासवान की बेटी अमृता का विवाह 11 मार्च 2023को राजापुर के देव कुमार पासवान के साथ हुआ। शादी के बाद से ही उसके साथ मारपीट होने लगी। जिसके कारण अमृता अपने मायके में ही रहने लगी। इसी दौरान उसके पति की पहली शादी और तीन बच्चों की जानकारी मिली। पति देव कुमार पासवान अपने ससुराल लालपुर मे ही रहकर हलवाई का काम करता था। गुस्सैल प्रवृत्ति के कारण सास ससुर के साथ भी उसका बरताव अच्छा नहीं था। अपनी पत्नी के साथ भी उसका संबंध अच्छा नहीं था। अमृता कहती है,रविवार की रात वह अपने पति के लिए खाना लाने चली गई। इसी दरम्यान उसकी एक माह की बच्ची रोने लगी। बच्ची को चुप कराने की पति के बात को अनसुना करना भारी पड़ गया। सनकी पति ने सनक में अपनी दुधमुंहे बच्चे को उसकी मां के सामने ही पटक पटक कर मार डाला। घटना से हतप्रभ परिवार के लोगों ने उसको पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। अनियंत्रित गुस्से ने मासूम की जिंदगी की डोर को काट दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *